BJP Minister Vijay Shah On Colonel Sofiya Qureshi: ऑपरेशन सिंदूर के बात चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सफाई देने के बाद भी मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. विपक्षी नेता लगातार उनपर हमलावर हैं. इस बीच अब पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने भी विजय शाह पर निशाना साधा है.

कुंवर दानिश अली ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये बयान राष्ट्रद्रोही मानसिकता का प्रतिबिंब है. बीजेपी के लोग सेना की वर्दी में भी धर्म खोजते हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की बेटी हैं, सेना की शान हैं. जो मंत्री उन्हें 'आतंकवादियों की बहन' कह रहा है, वो पूरी भारतीय सेना का अपमान कर रहा है. ये जहरीला धर्मांधपन है."

'ये बीजेपी की सोच को उजागर करता है'वहीं विजय शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की आला महिला अधिकारी के बारे में दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म देश होता है. मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

कर्नल सोफिया पर दिया आपत्तिजनक बयानबता दें कि मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए सामने आई सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी को लेकर एक आपत्तिजनक बात कही. यह बयान उनके धर्म के आधार पर था.

'कैबिनेट से तुरंत हटाए बीजेपी'उनके अलावा विजय शाह के बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "मंत्री सरकार का प्रतिनिधि होता है. इसलिए अगर मंत्रिमंडल इससे सहमत है तो अलग बात है, और ऐसा नहीं है तो शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने देश की सेना की बेटियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे."