Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कटौती और राज्य सरकारों द्वारा वैट की दरों को घटाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो गई है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने वैट की दरें नहीं घटाई हैं. दिल्ली में भी वैट की दरों में कोई कमी नहीं की गई है. वहीं इसके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वैट की दरें घटा दी हैं, जिसकी वजह से वहां के लोगों को और सस्ते दामों पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. आइये यहां हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यूपी में दिल्ली से कितना रुपये सस्ता है पेट्रोल और डीजल?


सबसे पहले हम बात करते हैं यूपी की. मोदी सरकार के पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती के अलावा यूपी में योगी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये वैट घटाया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ते हुए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां सरकार ने फिलहाल वैट में कोई कटौती नहीं की है. यहां पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹ 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.


दूसरी तरफ दिल्ली से सटे और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले यूपी के शहर नोएडा में पेट्रोल 95.47 रुपये मिल रहे हैं वहीं डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि यूपी में सबसे कम दाम पर पेट्रोल और डीजल मथुरा में मिल रहा है. जहां पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं यूपी में सबसे ज्यादा दाम पर सुल्तानपुर में, जहां पेट्रोल ₹ 96.98 और डीजल 88.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


अब दिल्ली और यूपी के इन शहरों का हिसाब करें तो  दिल्ली से नोएडा पेट्रोल 8.5 रुपये, मथुरा में 9.03 और सुल्तानपुर में 6.99 रुपये सस्ता है. जबकि डीजल दिल्ली के मुकाबले नोएडा में 0.31 पैसे, सुल्तानपुर में 1.8 रुपये महंगा और मथुरा में 0.25 पैसे सस्ता मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Extortion Case: शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को मुंबई पुलिस का समन, स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए मांगा है और वक्त


Demonetisation: नोटबंदी के पूरे हुए 5 साल, कांग्रेस से लेकर NCP तक... जानें किसने केन्द्र सरकार से किए क्या सवाल