Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के एक मंदिर में भी अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. हॉफ पेंट, मिनी स्कर्ट या नाइट सूट पहने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश ही नहीं दिया जाएगा. भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti Bachao Manch) ने मंदिर में एक पोस्टर लगाकर इसकी जानकारी दी है. भोपाल अटल पथ स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के बाहर संस्कृति बचाओ मंच द्वारा ये पोस्टर लगाया गया है.


संस्कृति मचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी सहित मंदिर आने वाले अन्य श्रद्धालुओं ने पोस्टर के माध्यम से अमर्यादित कपड़े नहीं पहनकर मंदिर में आने की अपील की है. भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अटल पथ स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के बाहर जो पोस्टर लगाया है, उसमें लिखा है कि यह धर्म स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं. कृपया मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर प्रवेश करें. छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइड सूट पहनकर आने पर प्रवेश निषेध रहेगा.


अशोकनगर से हुई शुरुआत
बता दें मंदिर में ड्रेस कोड की मुहिम अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में चल रही थी, लेकन अब इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में भी हो गई है. मध्य प्रदेश में सबसे पहले इस मुहिम की शुरुआत अशोकनगर से हुई है. अशोक नगर में स्थित प्राचीन तार वाले बालाजी मंदिर में कुछ दिन पहले ही ड्रेस कोड लागू किया गया है. सर्व समाज की बैठक के बाद अशोक नगर के मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है.


सभी मंदिरों में लागू हो ड्रेस कोड
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के सभी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए. उन्होंने बताया कि अभी अटल पथ स्थित मंदिर में पोस्टर लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की गई है. सभी सनातनधर्मियों से सहयोग की अपेक्षा है. मंदिरों में सनातनधर्मी अपनी सभ्यता और अपने संस्कार के अनुसार शालीन वस्त्रों में प्रवेश करेंगे, तो मंदिर की भी मर्यादा रहेगी और भारत की संस्कृति-सभ्यता को भी किसी प्रकार की ठेस नहीं नहीं पहुचेगी.


Bhopal Faizan Case: भोपाल की घटना पर कांग्रेस की चुप्पी पर नरोत्तम मिश्र ने उठाए सवाल, बोले-चचाजान दिग्विजय-कमलनाथ ने एक शब्द नहीं बोला