Bhopal News: भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके के एक युवक के गले में पट्‌टा डालकर उसे भौंकने पर मजबूर करने वाले युवकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस में युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके घरों को तोड दिया गया है. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस (Congress) नेताओं की चुप्पी पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath), दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) से लेकर दिल्ली तक के कांग्रेस नेताओं को घेरा है.


कांग्रेस की चुप्पी पर नरोत्तम के सवाल


भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री ने कहा,''एक व्यक्ति के गले में पट्टा बांध कर अमानवीय कृत्य करने वालों की निंदा करने के लिए कांग्रेस के दिल्ली से भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक कांग्रेस के नेताओं का एक शब्द नहीं निकला.वे चचाजान दिग्विजय सिंह जो उत्तराखंड और विदेश तक की घटनाओं पर ट्वीट किए लेकिन,भोपाल की घटना पर दिग्विजय सिंह का एक शब्द नहीं आया.''




उन्होंने कहा, ''कमलनाथ जो कहते थे हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं हूं. वो हिंदू का ही बेटा था जिसके गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहा गया. धर्म परिवर्तन की जहां बात आई, एक शब्द नहीं बोला. एक ने भी निंदा नहीं की बुलडोजर चलने पर आपत्ति कर रहे हो. सारा काम विधि सम्मत हुआ है. विधि के अनुसार सरकार काम कर रही है. आप तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हो. यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ रही है आप कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट हो रही है.''


ऐसी विकृत मानसिकता को कुचल देंगे
पीडित के भाई ने कहा कि और भी लोगों को धर्मांतरण की आशंका जताई है. इसको लेकर नरोत्तम ने कहा, ''पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी. जो भी धर्मांतरण की कोशिश करेगा. इस तरह से अमानवीय कृत्य करेगा. तो इस तरह की मानसिकता को मप्र में कुचल देंगे. एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. अभी तक कुल चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. मैंने कल भी कहा था आज भी कह रहा हूं कि हम इस तरह की जो मानसिकता है इस मध्य प्रदेश के अंदर उसको उसको कुचल देंगे.''


ये भी पढ़ें


Yoga Day 2023: जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति