Madhya Pradesh Assembly Session: मध्य प्रदेश में 190 पुलिसकर्मियों ने खाकी पर ही दाग लगा दिए हैं. यानि मध्य प्रदेश में 190 पुलिस वालों पर रेप के केस दर्ज हैं. इनमें सबसे अधिक ग्वालियर के मामले है. इस बात का खुलासा राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जवाब दिया गया है.


दरअसल, समाज की रक्षा का जिम्मा संभालने वाले 190 पुलिस वाले ही भक्षक बन गए हैं. इन 190 पुलिसकर्मियों पर रेप जैसे गंभीर आरोप हैं. इनमें पुलिस जवान सहित पुलिस अफसर भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा मामले में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से हैं. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 44 पुलिस वालों पर रेप के आरोप हैं.


विधायक पटवारी के सवालों से खुलासा
बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 फरवरी से विधानसभा सत्र जारी है. सदन में राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पुलिसकर्मियों पर रेप के मामले में सवाल किया था, जवाब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 190 पुलिसकर्मियों पर रेप के केस चल रहे हैं, ग्वालियर में 28 पुलिस जवानों पर रेप के केस है, जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 44 रेपिस्ट पुलिसकर्मी हैं. 


तीसरे नंबर पर भोपाल
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-चंबल रेंज में सबसे अधिक 44 रेप के मामले पुलिसकर्मियों पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है. इंदौर शहर में 17 पुलिस वाले रेप के आरोपी हैं, जबकि तीसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है. भोपाल में 16 पुलिसकर्मियों पर रेप के केस है, जबकि चौथे नंबर पर भी इंदौर है. इंदौर देहात में 14 पुलिस वाले रेप के आरोपी हैं. 


एनकाउंटर में भी ग्वालियर आगे
बता दें कि एनकाउंटर के मामले में भी ग्वालियर पहले पायदान पर है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जवाब में बताया कि प्रदेश में 12 साल (2010 से 2002) के बीच 45 एनकाउंटर हुए हैं, इनमें सबसे अधिक 42 एनकाउंटर ग्वालियर जिले में हुए.


ये भी पढ़ें


Ujjain: परिवार संग गायब हुए GPF घोटाले के तीनों आरोपी, पुलिस ने रखा दस-दस हजार का इनाम