Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले राजधानी भोपाल (Bhopal) की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. शुक्रवार (22 मार्च) की आधी रात को भोपाल की सड़कों पर एक साथ एक हजार पुलिसकर्मी उतरे, तो हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान पुलिस ने भोपाल के सभी 34 थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की. पुलिस के एक्शन मोड में आते ही अपराधियों में खौफ का माहौल दिख रहा है.


शुक्रवार की रात 10 बजे सभी पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में एकत्रित हुए, जहां रात 11 बजे कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी अवधेश गोस्वामी ने सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. रात 12 बजे से कॉम्बिंग गश्त की शुरुआत हुई, जो सुबह 5 बजे तक जारी रही. भोपाल नगरीय क्षेत्र के सभी 34 थानों में यह कॉम्बिंग गश्त की गई.


एक टीम में 4-6 जवान
कॉम्बिंग गश्त के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी. हर टीम में 4 से 6 पुलिसकर्मी शामिल रहे. चारों जोन के डीसीपी सहित क्राइम ब्रांच डीसीपी द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की गई. कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने घरों में सोये रहे अपराधियों को उठाया, जबकि जिला बदर भी चेक किए गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाल से कॉम्बिंग गश्त शुरू की गई है. 


अपराधियों में मची खलबली
लोकसभा चुनाव और त्योहार के मद्देनजर एक्शन मोड में आई पुलिस की काम्बिंग गश्त ने अपराधियों में खलबली मचा दी है. बता दें कुछ महीने पहले भी राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर में पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त की गई थी, इस दौरान कई अपराधियों को उठाया गया था. बता दें कि 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, जबकि 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है और 4 जून को मतगणना होनी है.



यह भी पढ़ें: MP News: 'ये चुनाव दिग्विजय सिंह के बस का नहीं...', राजगढ़ से लड़ने पर ऐसा क्यों बोले पूर्व सीएम?