MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की अगली लिस्ट जल्द आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस लिस्ट दिग्गजों को टिकट दे सकती है. वहीं उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस बीच दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं.


ये वीडियो राजगढ़ का है ,जिसमें दिग्विजय सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं, "अभी घोषणा नहीं हुई लेकिन मुझे बताया जाता है कि मुझे चुनाव लड़ना है. ये चुनाव दिग्विजय सिंह का नहीं है. ये चुनाव नौजवानों को लड़ना है, ये चुनाव आप लोगों को लड़ना है. ये चुनाव गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में आपको लड़ना है."


 






जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो महिलाओं, किसानों और नौजवानों के लिए जो गारंटी को हम घर तक पहुंचाएंगे. आपको अपने-अपने मोहल्ले में कांग्रेस की गारटियों को पहुंचाना है.


यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ''अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मुझे संकेत दिया गया है.'' एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा,"यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव होगा और मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा और कांग्रेस का समर्थन करेंगे."


राजगढ़ का प्रतिनिधित्व बीजेपी के सांसद रोडमल नागर करते हैं, जिन्होंने 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी. नागर इस बार आम चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार हैं.


गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह 1984 और 1991 में राजगढ़ से सांसद चुने गए थे. उनके 1993 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद, यह सीट 1994 (उपचुनाव) से 2004 तक उनके भाई लक्ष्मण सिंह के पास रही. लक्ष्मण ने भाजपा के टिकट पर 2004 का लोकसभा चुनाव यहां से जीता लेकिन सिंह के करीबी सहयोगी नारायण सिंह अमलाबे ने 2009 में लक्ष्मण सिंह को हरा दिया.


ये भी पढ़ें


MP Politics: कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना, 'सत्ताधारी दल की मंशा विपक्ष को समाप्त...'