मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक परिवार ने बेटी के अपहरण का बदला लेने के लिए कानून को ही अपने हाथ में ले लिया. दरअसल भोपाल में बेटी के अपहरण का बदला लेने के लिए उसके चाचा और भाइयों ने आरोपी के भाई का कोर्ट के सामने से अपहरण कर लिया. यह अपहरण उस समय किया गया जब युवती के अपहरण का आरोपी अदालत में अपने भाइयों के साथ जमानत भरने पहुंचा था. 


बेटी साथ ले गया था
भोपाल के एमपी नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले गुप्ता परिवार के यहां उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी दिग्विजय सिंह 10 सालों से काम करता था. दिसंबर 2021 में दिग्विजय सिंह गुप्ता परिवार की 19 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गया था. इस पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज हुआ था.


MP News: मध्य प्रदेश के इस कुंड में भीषण सर्दी के बाद भी निकलता है गर्म पानी, नहाने से दूर होते हैं कई रोग


आरोपी के भाई का अपहरण
मामले में आरोपी दिग्विजय को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. इसी मामले में जमानत भरने के लिए दिग्विजय अपने भाई रणविजय और अन्य लोगों के साथ आजमगढ़ से भोपाल अदालत पहुंचा था. शाम करीब 6 बजे दिग्विजय अपने साथियों के साथ अदालत से बाहर निकल रहा था. इस दौरान गुप्ता परिवार के लोगों ने उन्हें घेर लिया और विवाद शुरू कर दिया. वे लोग दिग्विजय के भाई रणविजय का अपहरण कर ले गए. 


केस दर्ज, तलाश जारी
इसके बाद दिग्विजय सिंह थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम बताया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अदालत के गेट पर लगे से सीसीटीवी कैमरे चेक किये. घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गुण सागर गुप्ता, स्वतंत्र गुप्ता, लल्ला गुप्ता और रोहित महाराज समेत अन्य के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.


Hanuman Chalisa and Azaan Row: हनुमान चालीसा और अजान विवाद के बीच प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?