भोपाल: मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी बयान जारी किया है. साध्वी ने कहा है कि  साधु सन्यासी ध्यान साधना करते हैं, लोग भगवान की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते. लेकिन कोई अगर किसी को पूजा पद्धति के माध्यम से परेशान करता है, डिस्टर्ब करता है तो यह एक षड्यंत्र है. इसलिए इसे रोकना चाहिए



बुलडोजर की कार्रवाई पर दिया बयान
 साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि, " देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन.  जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक पक्ष को ही बढ़ावा दिया है. भोपाल में एक ही पक्ष के लोगों ने अतिक्रमण किया है, और अगर इनको हटाओ तो यह बवंडर करते हैं हंगामा करते है. भारत में सब को रहने की इजाजत है लेकिन षड्यंत्रकारियो को नहीं."

उज्जैन में शिक्षक के द्वारा भगवा को आतंकवादी कहने पर बोली
अपने बयान के माध्यम से मुस्लिम समाज पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि निलंबित करना एक प्रक्रिया है, लेकिन ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना चाहिए, उन पर निगाह रखनी चाहिए. भगवा को आतंकवाद कांग्रेस ने कहा है और इन लोगों को भी अच्छे से पकड़ा है.  मुसलमान कांग्रेस के भोंपू हैं, जो बजते हैं, लेकिन भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. जो भी भारत मे भगवा के विरुद्ध जाएगा, उसको दंड मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


MP News: एक्सीडेंट में नया जीवन मिलने की तीसरी सालगिरह पर दोस्त की गई जान, खुद कर रहा जीवन और मौत के बीच संघर्ष


Water Crisis: मध्य प्रदेश में गहराते पेयजल संकट को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित, सुबह 6:30 बजे बुलाई अफसरों की बैठक