Ashraf Ahmed Shot Dead: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अब नेताओं के बयान भी तीखे हो गए हैं. रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) द्वारा रानी कमलापति पर दिए गए बयानों का विरोध जताया.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड के मामले में वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि यह तो मर्डर हो गया है. एक दिन पहले किसी का, अगले दिन किसी और का मर्डर होता है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और अपना देश कहां जा रहा है, यह पूरे समाज के लिए सोचने वाली बात है.


'किस दिशा में जा रहा है देश?'


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में कहा कि ये तो मर्डर हो गया है, यह उत्तर प्रदेश और अपने देश में क्या इशारा करता है. उन्होंने कहा कि एक दिन किसी का मर्डर होता है तो अगले दिन किसी और का मर्डर होता है. यह पूरे समाज के लिए सोचने की बात है कि उत्तर प्रदेश और अपना देश घसीटा जा रहा है.


उन्होंने कहा कि यह घटना देश के सबसे बड़े राज्य में घटी, जो बहुत की दर्भाग्यपूर्ण है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि इस घटना को सुप्रीम कोर्ट खुद नोटिस करे और जांच का ऑर्डर करे.


सीएम शिवराज का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना


दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा दिए गए रानी कमलापति के बयान पर पलटवार किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड रानी कमलापति कर दिया है.


उन्होंने कहा, 'केवल एक खानदान का नाम जपने वालों, कम से कम हमारी गौरव आदिवासी भाई-बहनों की गौरव और महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो'.


ये भी पढ़ें: Ramadan 2023: रायसेन में अब भी निभाई जाती है नवाबों की परंपरा, तोप की आवाज से शुरू होते हैं सेहरी और इफ्तार