Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) हत्याकांड पर कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने जब इस घटना को लेकर सवाल किया तो कमलनाथ ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश किस ओऱ ले जाया जा रहा है. बता दें कि अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई अशऱफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रयागराज में शनिवार को अस्पताल ले जाने के दौरान हत्या कर दी गई थी.


अतीक की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी, सपा, बसपा और एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. सभी ने यूपी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल किया है. उधर, कमलनाथ ने हमलावर अंदाज में कहा, 'एक साथ मर्डर हो रहा है. एक दिन किसी का होता है दूसरे दिन किसी और भाई का होता है. ये क्या संकेत हैं? ये किस तरफ इशारा है? ये सबको सोचने की जरूरत है. ये पूरे समाज को सोचना होगा. हमारी यूपी और देश किस ओऱ ले जाया जा रहा है. जो उत्तर प्रदेश में हुआ, जो सबसे बड़ा प्रदेश है, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है.' कमलनाथ ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के जज को मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करानी चाहिए.



अतीक की हत्या के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा
कमलनाथ से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए. किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए.' उधर, अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- MP News: मशीन से ही हो सीवर, मैनहोल और सैप्टिक टैंक की सफाई, मध्य प्रदेश सरकार ने दिए निर्देश