Karila Fair Dancers HIV Test: अशोक नगर में रंगपंचमी (Rang Panchami) पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट (HIV Test) मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले में महिला आयोग (National Commission For Women) ने भी संज्ञान लिया है तो वहीं अशोक नगर के सीएमएचओ (CMHO) पर गाज गिर गई है. अशोक नगर के सीएमएचओ को हटाया गया है. 


बता दें कि अशोक नगर (Ashok Nagar) के करीला में रंग पंचमी पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला देश सहित विदेशों में जाना जाता है. इस मेले में लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. रंगपंचमी पर यहां करीब 20 लाख से लोग पहुंचे थे. लेकिन इस बार अशोक नगर का करीला मेला (Karila Fair) विवादों में आ गया.


सरकार ने लिया एक्शन, CHMO को हटाया


करीला मेले में नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराया गया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए नृत्यांगनाओं को सम्मान के साथ जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन बताया है. हालांकि मामला गहराने के बाद अशोक नगर का स्वास्थ्य महकमा एचआईवी टेस्ट से पलटता नजर आया. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. नीरज छारी ने दावा किया था कि बाहर से आई टीम ले नृत्यांगनाओं की जांच की है. मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अशोक नगर के सीएमचओ को हटा दिया है. 


सुरक्षा के किए गए थे सख्त इंतजाम


विश्व के सबसे बड़े रंगमंच तीन दिवसीय करीला मेले की शुरुआत शनिवार से हो गई थी. रंगपंचमी के दिन यहां करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे तो वहीं रंगपचंमी की रात मशालों की रौशनी में राई नृत्य का आयोजन किया गया था. तीन दिवसीय मेले का सोमवार को समापन हुआ. आयोजन स्थल पर सुरक्षा दृष्टि से पुलिस की तैनाती गई थी. इस बार 12 सौ जवान पुलिस के तैनात किए गए थे. इनमें 20 से अधिक डीएसपी और टीआई शामिल रहे.


आयोजन स्थल पर राजधानी भोपाल, ग्वालियर, विदिशा सहित अन्य स्थलों से पुलिस दल व्यवस्था संभालने पहुंचा था. हालांकि यह आयोजन इस बार विवादों में रहा. नृत्यागनाओं का एचआईवी टेस्ट कराया गया. इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए अशोकनगर के सीएमएचओ को हटा दिया है.


ये भी पढ़ें: CAG Report 2023: CAG की रिपोर्ट में 64 स्मारकों के अतिक्रमण की चपेट में होने का खुलासा, राशि होते हुए नहीं कराए गए विकास कार्य