Loudspeaker Row : लाउडस्पीकर कंट्रोवर्सी पर मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने सफाई दी है. जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अनुराधा पौडवाल ने कहा कि, "मैंने अजान पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही बल्कि ये कहा है कि देश का कानून सबके लिए एक है. तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान की आवाज कम कराई जानी चाहिए".


भारत में दिया जा रहा है जबरन बढ़ावा
अनुराधा पौडवाल ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि, "मैंने दुनिया के कई जगहों का दौरा किया है. मैंने भारत के अलावा कहीं भी ऐसा कुछ नहीं देखा. मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यहां इसे जबरन बढ़ावा दिया जा रहा है. वह मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अज़ान बजाते हैं. अन्य समुदाय सवाल करते हैं कि अगर वह लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकते हैं तो दूसरे ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं."


MP Online Ration Card: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें ? स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस जानिए

सिंगर ने कहा-मेरे दिल में है हर धर्म के लिए इज्जत
जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में अनुराधा पौडवाल ने ये भी कहा कि अगर साल के कुछ त्योहारों पर ऐसा हो तो समझ में आता है लेकिन रोजाना नहीं होना चाहिए. तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा कि,"मैं सनातन धर्म को मानने वाली हूं और धर्म का मतलब होता है कर्तव्य. मेरा कर्तव्य सबसे पहले यह है कि मेरी वजह से किसी को तकलीफ ना हो. मेरे दिल में हर धर्म के लिए इज्जत है"


यह भी पढ़ें-


MP News: सिस्टम करे काम तो सबको मिले आराम, कलेक्टर की पहल पर 20 दिन की बच्ची के दिल का हुआ सफल ऑपरेशन