Jabalpur News: अगर सरकारी सिस्टम इसी तरह दिल से काम करे तो किसी गरीब को तकलीफ नहीं हो सकती. जबलपुर में कलेक्टर की पहल पर सरकारी सिस्टम में हुए इस कार्य की आज हर तरफ सराहना हो रही है.  कलेक्टर की पहल पर सिर्फ बीस दिन की बच्ची के दिल का सफल ऑपरेशन मुंबई में हो सका है. इसके पहले उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से जबलपुर से मुंबई भेजा गया था.


कृष्णा कॉलोनी सुहागी निवासी राजेन्द्र केवट की महज 20 दिन की बिटिया का नारायण हृदयालय मुंबई में हृदय का सफल ऑपरेशन संपन्न हुआ. बच्ची को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से 14 अप्रैल की रात को मुंबई भेजा गया था.


UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा




कलेक्टर ने की पहल
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्याल के छात्रावास में दैनिक वेतन भोगी राजेन्द्र प्रसाद केवट ने जन्म से ही हृदयरोग से पीड़ित इस बच्ची के उपचार हेतु कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. से मदद का आग्रह किया था. कलेक्टर ने बच्ची के माता-पिता की व्यथा और उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए फौरन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायण हृदयालय मुंबई में उपचार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया को दिये थे.


कलेक्टर ने बच्ची के जीवन पर आए इस संकट को देखते हुए उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपचार हेतु मुंबई तक भेजने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी से 50 हजार रुपये भी स्वीकृत कराए. जिससे नारायण हृदयालय में इस बच्ची की सफल आर्टियल सर्जरी संपन्न हुई.


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वहन किया जायेगा खर्च
बता दें कि राजेन्द्र और मेघा केवट की इस बच्ची का जन्म रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में हुआ था. बच्ची के दिल में छेद होने की जानकारी मिलने के बाद एल्गिन हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों चले उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा इसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई.


डीपीएम सुभाष शुक्ला के अनुसार बच्ची के नारायण हृदयालय में उपचार का पूरा खर्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वहन किया जायेगा.उन्होंने बताया कि बच्ची के हृदय की दो सर्जरी हो चुकी है. सफल सर्जरी के बाद बच्ची अब स्वस्थ है. उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.


यह भी पढ़ें-


MP News: त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, धड़ाधड़ दर्ज हो रहे मुकदमे