Alirajpur Borewell Accident News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में मंगलवार (12 दिसंबर) दोपहर को एक पांच साल का मासूम बोरवेल में गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपेरेशन में बच्चे को बचाया नहीं जा सका. बोरवेल में गिरने वाले 5 साल के मासूम की पहचान विजय पुत्र दिनेश की रुप में हुई है. 


दरअसल, अलीराजपुर जिले के ग्राम खडाला में मंगलवार (12 दिसंबर) को दोपहर को एक पांच साल का लड़का बोरवेल में जा गिरा था. बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. बच्चा बोरवेल में गिरने के बाद 20 फिट की गहराई में जा कर फंस गया था. सूचना के बाद के मौके पर पुहंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बचाव कार्य में लगी टीमों को चट्टानी इलाका होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए.


3 घंटे से अधिक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बोरवेल से पांच साल के बच्चे को सकुशल निकालने के लिए उसके बराबर मशीनों की मदद से एक दूसरा गड्ढा खोदा गया. रेस्क्यू करने वाली टीमों ने बच्चे की सुरक्षा में कई सावधानी बरत रही थीं, एक नली के जरिये बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा था. बच्चा बोरवेल में 20 फिट की गहराई पर जा कर फंस गया. बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए 3 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका है. बोरवेल से निकाल कर बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मध्य प्रदेश में साल 2023 में बोरवेल में गिरने की कई और घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें बच्चों की मौत भी हो गई.


ये भी पढ़ें:


MP CM News: 'मेरा मन आनंद..., मोहन यादव का करता रहूंगा सहयोग,' शिवराज सिंह चौहान ने किए ये दावे