ABP C Voter Opinion Poll: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस जहां जीत के बड़े-बड़े दावे कर रही थी बीजेपी के सामने उसके सारे दावे उलट पड़ गए. बीजेपी सूबे में 163 सीटों पर काबिज हो गई तो कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें ही जीत पाई. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच लोकसभा की हॉट सीटों पर भी लोगों की नजरें टिकी है. भोपाल-सीहोर लोकसभा सीट एमपी की एक अहम सीट मानी जाती है. 


फिलहाल यहां से प्रज्ञा सिंह ठाकुर सांसद है. लेकिन अगर आज लोकसभा चुनाव होते है तो क्या प्रज्ञा सिंह ठाकुर जीत दर्ज कर पाएंगी. लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल-सीहोर लोकसभा सीट पर लोगों का मिजाज जानने के लिए एबीपी न्यूज़ सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया, जिसमें चौंकाने वाला परिणाम दिखाई दिया.


‘कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे विपक्षी प्रतिद्वंद्वी’
एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, अगर भोपाल-सीहोर लोकसभा सीट पर अभी चुनाव करवाया जाता है तो प्रज्ञा सिंह ठाकुर बहुत कम अंतर से आगे नजर आ रही है. यानि इस बार के लोकसभा चुनावों में प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके प्रतिद्वंदी विपक्षी नेता कड़ी टक्कर देने वाले है. मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही देखने को मिलेगा. वहीं एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए बीजेपी के चुनावी अभियान को रोक पाना मुश्किल लग रहा है. बात करें कांग्रेस की तो हार के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बड़ा बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. इसका कितना फायदा कांग्रेस को मिल पाएगा. ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.


Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: BJP नेता ने बताया कांग्रेस की बैठक में ऐसा क्या हुआ कि बाहर आते ही भंग कर दी पूरी कार्यकारिणी