MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यह घटना डीपी ज्वैलर्स के सामने हुई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घिसटते हुए एक ओर घूम गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

टक्कर से कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, कार सड़क पार कर रही थी और उसी समय तेज रफ्तार से आ रहा डंपर उसे जोर से टक्कर मार गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं और सभी घबराकर इधर-उधर भागने लगे. गनीमत यह रही कि कार में बैठे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और कार सवारों को बाहर निकाला. लोगों ने राहत की सांस ली कि किसी की जान नहीं गई, क्योंकि टक्कर इतनी खतरनाक थी कि देखने वालों की रूह कांप गई. हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने डंपर को किया जब्त

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं. यहां ट्रैफिक व्यवस्था की कमी और रफ्तार पर नियंत्रण न होने की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए और सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए जाएं.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल सबसे राहत की बात यही रही कि इस भयानक टक्कर में किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें-

Video: स्कॉर्पियो से कुचलकर उतारा मौत के घाट, जयपुर का ये वीडियो नहीं देख पाएंगे आप! वायरल है