बेंगलुरु: देश में कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को स्कूल खोलने की अनुमित दे रखी है. लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों ने स्कूल नहीं खोले हैं. कर्नाटक भी इन राज्यों में शामिल है. यहां राज्य सरकार ने अभी दोबारा स्कूल खोलने पर कोई फैसला भी नहीं लिया है.


कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा, "हमने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. वर्तमान में सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. हम विधायकों, सांसदों और संबंधित लोगों की राय ले रहे हैं. हम शिक्षा विशेषज्ञों और संस्थानों के साथ भी चर्चा करेंगे."


बता दें, देश के दस राज्यों में एहतियात के साथ 21 सितंबर से स्कूल खोले जा चुके हैं. ये स्कूल सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले गए. सरकारी नियमों के अनुसार केवल उन्हीं स्कूलों और कॉलेजों को संचालित करने की अनुमति है जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को अनुमति नहीं है.


कर्नाटक में कोरोना की स्थिति
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,892 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 59 मरीजों ने दम तोड़ दिया. रविवार को इस बीमारी के 9,543 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले बढ़कर 5,82,458 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 8,641 तक पहुंच गई है. विभाग के मुताबिक, सोमवार को 7,509 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.


अबतक 4,69,750 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में 1,04,048 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 82 आईसीयू में हैं. अब तक कुल 47.18 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-
Unlock 5: सिनेमा हॉल और टूरिज्‍म खुलने की उम्मीद, जानें 1 अक्‍टूबर से क्या-क्या छूट दे सकती है सरकार


किसान बिल: पीएम मोदी का विपक्ष पर एक और हमला, बोले- कुछ लोग किसानों की आजादी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे