चतरा: झारखंड के चतरा में ग्रामीणों ने एक पुलिसवाले की जमकर पिटाई कर उसकी वर्दी फाड़ दी. ग्रामीण पुलिसकर्मी के कपड़े उतार उसे अंडरवियर में काफी दूर तक दौड़ाते रहे. ग्रामिणों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. गांव वालों का आरोप था कि शशिकान्त ठाकुर नाम के एएसआई ने बाइक को टक्कर मारने वाले पिकअप वैन के ड्राइवर को पैसे लेकर भगा दिया था. यह मामला चतरा के सदर थाना से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डहुरी गांव का है. इस घटना के बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला


ग्रामीण एएसआई को मारने पीटने के बाद, सरेआम उसकी वर्दी फाड़ दी. हद तो ये की एएसआई के कपड़े उतारने के बाद जांघिया में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस दूर तक दौड़ाती रही. यह मामला चतरा के सदर थाना से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डहुरी गांव का है. दरअसल इलाके में एक बाइक को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी थी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पुलिस वाले ने पिकअप ड्राइवर को घटनास्थल से भगा दिया था. 


पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था


गांव वालों ने एएसआई को मारने-पीटने के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसकी जानकारी मिली तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा. इस पुलिस बल ने एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला. इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया. पुलिस ने जवाबी करवाई में लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और पुलिसकर्मियों को उनके चुंगल से मुक्त कराया. इस घटना के पीड़ित एएसआई शशिकांत ठाकुर का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. 


ये भी पढ़ें


Jharkhand: आयकर विभाग की छापेमारी में दो करोड़ से अधिक कैश बरामद, 16 बैंक लॉकर्स पर लगाई रोक