देश के 17वें उप राष्ट्रपति का चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्ण ने जीत लिया है. मंगलवार (9 सितंबर) को घोषित हुए नतीजों के बाद बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नक्सलवादी सोच की हार, लेकिन विपक्ष तो टुकड़े टुकड़ों में बंट गया. विपक्षी 15 वोट हमारे NDA के प्रत्याशी को मिले और विपक्ष के 15 लोगों ने अपना वोट बर्बाद किया. एकता राहुल गांधी जी की ख़त्म हुई?
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे
इस चुनाव में कुल 767 वोट पड़े. 752 वैध पाए गए. 15 वोट रद्द हो गए. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले. विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मिले. जीत का मार्जिन 152 वोट रहा. लोकसभा और राज्यसभा की सीटें मिलाकर 788 सांसद हैं. इसमें से सात सीट खाली थीं. ऐसे में 781 वोटर्स बचे. बीजेडी, बीआरएस और शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था.
अपने एक और पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मिले तो 300 ही, 15 लोग कौन से भागकर हमको यानि NDA प्रत्याशी को वोट दे दिए? भाई आपके तो जनता के साथ नेता भी भाग गए." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे राहुल गांधी जी उपराष्ट्रपति का चुनाव EVM से नहीं बैलेट पेपर से ही हुआ.
- वोटिंग मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म हुई.
- पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान किया.
- लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं.
- इसमें व्हिप जारी नहीं होता है.
- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद ये चुनाव हुआ.
- जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
- देश के उपराष्ट्रपति संसद के उच्चसदन यानी राज्यभा के सभापति भी होते हैं.