Jharkhand News: हिट एंड रन (Hit and Run) के खिलाफ लाए गए कानून के एक प्रावधान के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रावधान के विरोध में ट्रक ड्राइवर(Truck Driver's Strike) देशव्यापी हड़ताल पर हैं. इसके कारण जरूरी सामानों की आपूर्ति प्रभावित हुई है विशेषकर ट्रैंकरों से पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति पर भी इसका असर देखा जा रहा है. पेट्रोल पंप में ईंधन खत्म न हो जाए इस वजह से लोग वाहन लेकर उसमें फ्यूल भरवाने निकले हैं. ऐसा ही नजारा झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) शहर में भी देखने को मिला. 


जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों के बाहर वाहनों की लंबी कतार दिख रही है. लोग गाड़ियों में तेल भराने के लिए पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई पेट्रोल पंप में ईंधन समाप्त हो गया है इस वजह से पेट्रोल पंप पर लोगों को बहस करते हुए भी देखा गया. वहीं, मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. चंपई सोरेन ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि लोगों को लाइन में लगा दिया है. 


झारखंड के मंत्री का तंज


झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा, ''यह मोदी की गारंटी है कि लोगों को लाइन में लगा दिया. इस तरह के कानून से हमारा देश राजतंत्र की ओर बढ़ रहा है कि मुझे तो लग रहा है कि आज रात या कल तक झारखंड में चक्का जाम हो जाएगा जिससे आम लोग त्राहिमाम करने लगेंगे. केंद्र सरकार ने जो कदम उठाया है, ये लोकतंत्र को खत्म करने वाला है. ये कुछ पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा.'' 


क्या है नया कानून?


नए प्रावधान के तहत अगर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन से किसी को टक्कर मारकर दुर्घटना स्थल से फरार हो जाता है और पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ऐसे मामले में आरोपी की दोषसिद्धि पर उसे 10 साल की सजा होगी और साथ ही 7 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, अगर यह व्यक्ति दुर्घटना के बाद पुलिस या अन्य अथॉरिटी को इसकी सूचना देता है तो भी इस मामले में पांच साल की सजा का प्रावधान है. इसी का ट्रक और बस ड्राइवर विरोध कर रहे हैं जिसको लेकर देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है.


ये भी पढ़ें-  Jharkhand: पत्नी को CM पद की कमान देने की अटकलों पर हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये एक...'