Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की चार जुलाई को बैठक होने जा रही है. झामुमो की ये बैठक शिबू सोरेन (Shibu Soren) की ओर से बुलाई गई है. पार्टी की ओर से इस बैठक के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इस बैठक पर सबकी निगाहें हैं. रांची के सोरहाय भवन में होने वाली मोर्चा की बैठक में केंद्रीय समीति के सारे सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा इस बैठक में जिला समितियों के अध्यक्ष और सचिवों को भी बैठक में बुलाया गया है. 


लोकसभा चुनावों में सीटों के शेयरिंग  पर चर्चा
इस बैठक को लेकर ये कहा जा रहा है कि इसमें लोकसभा चुनावों में सीटों के शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. दरअसल, झामुमो के शीर्ष नेृतत्व पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों का दबाव है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाए. इसके लिए झामुमो के जनाधार की बात की जा रही है. विधानसभा में झामुमो के पास 30 और कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं. वहीं लोकसभा में दोनों दलों के एक-एक और बीजेपी के 12 विधायक हैं.


विपक्षी दलों ने भी की थी बैठक
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए पटना में विपक्षी दलों ने बैठक की. इस बैठक में18 विपक्षी दल शामिल हुए थे. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों ने बैठक में भाग लिया. 


Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'