Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी में जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. काफी समय बितने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसी कारण लोग अब सरकार से दो-दो हाथ करने को भी तैयार दिख रहे हैं. उनका कहना है कि हेमंत सरकार इन्हें पानी और बिजली दे नहीं तो गद्दी छोड़े. 


'स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे'


ये आवाज रांची के मधुकम कॉलोनी से उठी है, जहां पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि यहां के बच्चे पानी भरने के कारण स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. इस मोहल्ले में पानी खुलने का कोई समय ही नहीं है. कभी सुबह कभी शाम तो कभी रात के वक्त यहां नल में पानी आया करता है जिसपर पूरे मोहल्ले की नजर और कतार बनी होती है. मां और पिता मजदूरी का काम किया करते हैं. पानी भरने का पूरा दामोदार इन बच्चों के कंधों पर ही होता है. बच्चों का कहना है कि हम पानी भरने को लेकर स्कूल नहीं जा पाते जिस कारण हमें पढ़ाई में नुकसान हो रहा है.


'अलग-अलग रंग का पानी'


कॉलोनी के लोगों का कहना है, 'सरकार और निगम ने हमें घर तो दे दिया मगर स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा. 20 मिनट के लिए नल खुला करता है जिसमें शुरुआत के 10 मिनट तक नाली की तरह गंदा पानी आता है जिसमे कीड़े भी होते है. बाद के पानी को किसी तरह खोला कर पीने का काम करते हैं.' कॉलोनी के ही एक युवक ने कहा, 'हम अक्सर देखते ओर पढ़ते हैं कि जल जी जीवन है. मगर झारखंड सरकार अपने जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का काम कर रही है. नल में पानी अलग-अलग रंग का आता है. ये कैसी सरकार है जो अपने जनता को जरूरी सुविधा तक नहीं दे पा रही है. सरकार के लिए ये शर्म की बात है.


ये भी पढ़ें:- 'बीजेपी की सरकार बनते ही झारखंड में लागू करेंगे NRC', बाबूलाल मरांडी बोले- 'बांग्लादेशी घुसपैठियों को...'