Jharkhand News: झारखंड के रांची (Ranchi) में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रवींद्र नगर में दो अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश कुमार और कर्मचारी रोहन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हादसे के बाद राज्य में एक बार फिर सियासत गरमा गई है. बीजेपी का कहना है कि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम के जिम्मेदार सीएम सोरेन है. अगर सीएम से राज्य संभल नहीं रहा तो कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते हैं. 


दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर हमला बोलते हुए अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'राजधानी रांची में एक बार फिर हत्या हुई. एक बार फिर VVIP इलाके में गोलीबारी हुई है. बस एक बात कहूंगा, कुर्सी है, ये जनाजा तो नहीं है, नहीं संभाल सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?'






क्या है पूरा मामला?


रांची में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रवींद्र नगर में शुक्रवार की रात नौ बजकर 53 मिनट पर दो अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश कुमार और कर्मचारी रोहन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधी मोहल्ले के अंदर भाग निकले. पुलिस ने मोहल्ले के कुछ घरों की तलाशी ली, लेकिन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.


घटना की सूचना पाकर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसएसपी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मुकेश कुमार जिस जगह पर दुकान लगाता है. वहीं पर कोई और दुकान लगाना चाहता था. इसी बात को लेकर मुकेश कुमार के साथ विवाद चल रहा था.


ये भी पढ़ें:- No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए