No Confidence Motion Debate: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा शुरू की. संबोधन के शुरुआत में ही निशिकांत दुबे ने कहा कि  मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी बोलेंगे. सांसद निशिकांत दुबे के बोलते ही विपक्ष के लोग हंगामा शुरू कर दिया. 


निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं इस अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हुआ हूं. मैं अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने का मौका दिया. 


निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे लग रहा था कि राहुल गांधी सबसे पहले बोलेंगे लेकिन मुझे लगता है कि राहुल जी आज तैयार होकर नहीं आए हैं. झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मागेंगे क्योंकि वो सावरकर नहीं हैं. आप सावरकर हो भी नहीं सकते  क्योंकि सावरकर ने 28 साल जेल में गुजारे थे.


'सब एक दूसरे से लड़ रहे हैं, लेकिन नाम रखा है INDIA'
अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए निशिकांत दुबे ने INDIA गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की. गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने अलग-अलग दलों का जिक्र करते हुए कहा कि जो दल कांग्रेस के साथ हैं, उनके खिलाफ मामले भी कांग्रेस राज में ही दर्ज किए गए. चाहे 2 जी का मामला हो या नारदा और शारदा का... ये मामले कांग्रेस सरकार में दर्ज किए गए. सब एक दूसरे से लड़ रहे हैं, लेकिन नाम रखा है INDIA.


निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में DMK,TMC, RJD, समाजवादी पार्टी, NCP, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं और उनके खिलाफ दर्ज मामलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो दल आज हमारे खिलाफ हैं, उनको तो कांग्रेस के खिलाफ होना चाहिए. हमने किसके खिलाफ मामला दर्ज कराया? हमारे खिलाफ आप क्यों हैं?


दिवंगत मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में इन पर मामला दर्ज कराया लेकिन हमने मामले खत्म कराए. पद्मभूषण भी दिया. फिर भी हमसे विरोध?