Jharkhand News: झारखंड में गैर असैनिक सेवा कैडर के छह अधिकारियों को आईएएस पद पर प्रमोशन दिया गया है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी. प्रमोशन पा कर आईएएस बनने वाले अधिकारियों में महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) कंचन सिंह , सीता पुष्पा और प्रीति रानी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक कंचन सिंह रांची के डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी हैं.
इनके अलावा, ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता विजय कुमार सिन्हा और श्रम एवं नियोजन विभाग के अधिकारी धनंजय कुमार सिंह एवं लाल राजेश प्रसाद को भी पदोन्नति दी गई है.
जानें इन छह अधिकारियों कैसे हुआ चयन?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गैर असैनिक सेवा कैडर के कुल 21 अधिकारियों का इंटरव्यू लिया था, जिनमें से छह को प्रमोशन के योग्य पाया गया. इसके बाद UPSC ने अपनी सिफारिश के साथ राज्य सरकार को नामों की सूची भेजी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी. अब इन अफसरों की बतौर आईएएस नए सिरे से पोस्टिंग की जाएगी.
झारखंड में आईएएस पदों की स्थिति
इससे पहले, दिसंबर 2023 में भी झारखंड प्रशासनिक सेवा कैडर के सात अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति मिली थी. इनमें सुधीर बारा, अनिल कुमार तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, नीलम लता, संदीप कुमार, पशुपति नाथ मिश्रा और राजकुमार गुप्ता के नाम शामिल थे.
झारखंड में कुल 224 आईएएस पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से करीब 40 पद अब भी खाली हैं. यह स्थिति राज्य प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि अधिकारियों की कमी के कारण कई महत्वपूर्ण विभागों में एक ही अधिकारी पर कई पदों का भार आ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था, ताकि रिक्त पद जल्द भरे जा सकें.
झारखंड में UCC और CAA को लेकर हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, पारित किया ये प्रस्ताव