Congress On PM Modi: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर से राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या कारण है कि 'शहजादे' ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया, माल पहूंचा है क्या टेंपो भरकर? 

पीएम मोदी ने पूछा, ''कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपने लगते हैं. क्या सौदा हुआ, कितना पैसा पहुंचा है, रातों रात आप गाली देना बंद कर दिये हैं.''

पीएम मोदी के हमलों के बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी के हालिया भाषणों का वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल गांधी की ओर से झारखंड में दिए गए बयान भी शामिल हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें कांग्रेस नेता कह रहे हैं, ''अडानी जैसे लोग हैं जिनकी नजर आपकी जमीन, जल और जंगल पर है.''

राहुल गांधी एक अन्य वीडियो में कह रहे हैं, ''दिल्ली में आपका मैं सैनिक हूं. मैं आपकी रक्षा करूंगा. जो भी आप चाहेंगे उसे मैं पूरी करूंगा. आपका जल, आपका जंगल औ आपका जमीन का जो अधिकार है, उसके लिए मैं आपसे कंधे में कंधा मिलाकर लडूंगा.''

राहुल गांधी ने कहा, ''आपको फैसला लेना है कि अडानी की सरकार बनानी है या किसानों की बनानी है, गरीबों की बनानी है, आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की सरकार बनानी है...रोजगार देने वाली सरकार बनाइए.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने 22 उद्योगपतियों ने काम किए हैं. उनका कर्जा माफ किया है.

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आपके (पीएम मोदी) रहते हुए अडानी हमें चंदा देंगे? आप देने देंगे क्या? आप जो काले धन की बात कर रहे हैं, कहीं वो आपके यहां तो नहीं गया है?

राजस्थान में सीटों को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'BJP से ज्यादा सीटें लाएगी कांग्रेस'