Jharkhand Weather Update Today: झारखंड में लोग भीषण गर्मी और हीट वेव की मार झेल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से थोड़ी राहत की खबर आई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पूर्वोत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक बन रहे चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. ऐसे में आज यानी मंगलवार (7 मई) से तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है.


मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में  अधिकतम तापमान 44.3 दर्ज किया गया. वहीं सरायकेला में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. जबकि राज्य की राजधानी रांची और औद्योगिक शहर जमशेदपुर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं डाल्टनगंज में तापमान 41.4 डिग्री, साहिबगंज जिले में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं हजारीबाग का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा.


इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के कारण चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. आज प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि 9 मई तक पारा चार-छह डिग्री कम हो जाएगा. वहीं पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर के लिए ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


उपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बिहार और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, जबकि दूसरा दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी झारखंड से मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है. इस वजह से झारखंड के मौसम बदलाव देखा जा सकता है. 



ये भी पढ़ें: निजी सचिव के नौकर के घर करोड़ों कैश मिलने पर मंत्री आलमगीर आलम की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?