Parasnath Hills Movement: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर पारसनाथ पहाड़ियों या 'मरंग बुरु' पर "विभाजनकारी" राजनीति करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में पहले कभी किसी धार्मिक स्थल को लेकर इस तरह का विवाद नहीं देखा गया. जैन समुदाय झारखंड सरकार द्वारा पहाड़ी को पर्यटन स्थल में तब्दील करने के फैसले का विरोध कर रहा है, जिसे वह अपने पवित्र स्थानों में से एक मानता है.


आदिवासी पारसनाथ पहाड़ी को सबसे पवित्र 'जेहरथन' (पूजा स्थल) मानते हैं. जहां केंद्र ने जैन समुदाय के लोगों के विरोध के बाद पारसनाथ पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के झारखंड सरकार के कदम पर रोक लगा दी है, वहीं कई आदिवासी संगठनों ने पहले ही देशव्यापी आंदोलन की धमकी दी है, उन्होंने 'मरंग बुरु' को कथित जैन समुदाय के "चंगुल" से मुक्त कराने की मांग की है.


सीएम सोरेन ने गिरिडीह में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, धार्मिक स्थल पर राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश भर के जैन पारसनाथ पहाड़ियों को पर्यटन स्थल के रूप में नामित करने वाली झारखंड सरकार की 2019 की अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे उन यात्रियों का तांता लग जाएगा जो उनके पवित्र स्थल पर मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन कर सकते हैं.


पिछले महीने शुरू हुए पारसनाथ विवाद के पीछे केंद्र और भगवा पार्टी के एक "छिपे हुए एजेंडे" का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी समुदाय को आश्वासन दिया कि 'मारंग बुरु' (सर्वोच्च शक्ति या देवता) वहां बने रहेंगे.


सीएम सोरेन राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम 'खतियानी जौहर यात्रा' के दूसरे चरण के दौरान गिरिडीह में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. सीएम सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विभाजनकारी राजनीति की जा रही है. उन्होंने आऱोप लगाया ''वे हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों और पिछड़ों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अब वे पारसनाथ पर जहर के बीज बो रहे हैं. सोरेन ने कहा, जैन और आदिवासियों के बीच ऐसा विवाद पहले कभी नहीं हुआ था. वे वहां शांति से पूजा कर रहे थे.


आदिवासियों द्वारा वर्तमान आंदोलन का नेतृत्व संथाल जनजाति द्वारा किया जा रहा है, जिसकी झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी आबादी है. संथाल जनजाति के लोग प्रकृति पूजक होते हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय बलों को 'आदिवासी संस्कृति और परम्परा' (आदिवासी संस्कृति और परंपरा) को निशाना बनाने से बचने के लिए आगाह किया. 


सीएम सोरेन ने केंद्र पर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को "अस्थिर" करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी राज्य ने कोल इंडिया से राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाए का मुद्दा उठाया, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई "किसी बहाने" फिर से शुरू हो गई.