Babulal Marandi Reaction over Landslide In Manipur: मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गई है. शुक्रवार तड़के मलबे से 2 और शव (Dead Body) बरामद किए गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की तरफ से खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा है, अब भी करीब 55 लोग लापता हैं. घटनास्थल से बृहस्पतिवार तक प्रादेशिक सेना के 7 जवानों सहित 8 शव बरामद किए गए थे. मणिपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है. 


बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''मणिपुर में हुए भूस्खलन में सेना के जवानों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें. घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है.''




बचाव अभियान जारी है
हादसे को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, ''सुबह खोज अभियान के दौरान प्रादेशिक सेना के 2 और जवानों के शव बरामद किए गए. एनआरडीएफ, असम राइफल्स, जिला पुलिस, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, स्थानीय स्वयंसेवकों और अन्य के अतिरिक्त सहयोग से खराब मौसम के बीच भी बचाव अभियान जारी है.'' उन्होंने बताया कि अब तक प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और 5 नागरिकों को बचाया गया है. 


एहतियात बरतने की सलाह
प्रशासन ने भूस्खलन और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. कई स्थानों पर सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग-37 से गुजरने से बचने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


Crime News: गैंगवार और टारगेट किलिंग की लगातार वारदातों से दहल रहा जमशेदपुर, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


JAC Jharkhand Inter Results 2022: इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, पूर्व सीएम रघुवर दास ने विद्यार्थियों को दी बधाई