Jharkhand News: 2024 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है. सभी राजनितिक पार्टियां अपनी रणनीति के साथ अभी से चुनावी मैदान में है. इस बार का मुकाबला जनता के लिए बेहद दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो बड़े गठबंधन में सीधी जंग होने वाली है. एक पीएम मोदी की नेतृत्व वाला एनडीए, तो दूसरा एकजुट विपक्ष का INDIA है. ऐसे में झारखंड में IndiaTV CNX ने एनडीए और इंडिया को लेकर एक ताजा सर्वे किया है जिसमें हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. 


इंडिया टीवी सीएनएक्स ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड के लोगों का रुझान देखने के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 12 सीट, आजसू को 1 सीट, झामुमो को 1 सीट और कांग्रेस को जीरो सीट मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनावों में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार एक भी सीट नहीं जीत रही है. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 53 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. साथ ही झामुमो को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 17 फीसदी और अन्य को भी 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


2024 में किसको मिलेगी कितनी सीटें?



  • बीजेपी को 12 सीट मिल सकती है.

  • आजसू को 1 सीट मिल सकती है.

  • झामुोम को 1 सीट मिल सकती है.

  • कांग्रेस को जीरो सीट मिलती दिख रही है.


2024 में किसे मिल रहा कितने फीसदी वोट?



  • बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिल सकता है.

  • कांग्रेस को 17 फीसदी वोट मिल सकता है.

  • झामुमो को 13 फीसदी वोट मिल सकता है. 

  • अन्य को भी 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


जानें 2019 के आंकड़े?


बता दें कि 2019 में बीजेपी ने 14 में से 11 सीटें जीत ली थी. जबकि कांग्रेस, आजसू और झामुमो को एक-एक सीटें मिली थीं. हालांकि इसके बाद साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका और सत्ता से बाहर हो गई. 81 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी को 25, झारखंड मुक्ति मोर्चा 30 और कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं थीं.


ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी पर बयान देकर बुरे फंसे इरफान अंसारी, मुद्दे पर बंट गई कांग्रेस