Jharkhand News: झारखंड के धनबाद  जिले में आसमानी बिजली के चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई है. मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां तिलैया पंचायत के बीहोचिया गांव में सब्जी बगान में काम कर लौट रही मां-बेटी अचानक शुरू हुई आंधी बारिश के कारण बीच रास्ते में फंस गई, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 


बिजली गिरने से मां-बेटी की मौत
मृतक की पहचान तिलैया के बिहोचिया गांव निवासी 45 वर्षीय शांति देवी और उनकी 19 वर्षीय बेटी रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मां-बेटी सब्जी कि खेती को काम करती थी. दोनों अपने बगान में काम कर रही थी, तभी जोरदार आंधी और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों घर की तरफ भागी और तेज़ आंधी बारिश के कारण दोनों एक झोपड़ीनुमा मकान में रुक गई. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, अचानक जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी जिसकी चपेट में मां-बेटी दोनों आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 


7 लोगों की पहले हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का कहर जारी है. साथी ही आकाशीय बिजली ने भी तबाही मचाई है. 2 दिन पहले भी तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए और कई छप्पर भी उड़ गए. इसके अलावा आंधी बारिश और वज्रपात की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें पलामू के हुसैनाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. इसके अलावा रांची, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग में लोगों की मौत हुई है. तेज आंधी बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर झारखंड में बढ़ी सियासी तकरार, JMM-कांग्रेस ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात