Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर के बिरसानगर इलाके से एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिए जाने के चार घंटे के भीतर ही उसे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बागमुंडी से मुक्त करा लिया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार शाम की है.


‘घर से जबरन उठा ले गए लोग’
पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के पीछे डॉक्टर उर्फ चमन खान (30) नामक एक व्यक्ति के होने का पता लगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से खान भी शामिल है. पुलिस के अनुसार पीड़ित निरंजन दास की पत्नी आशा दास ने गुरुवार शाम करीब छह बजे अपहरण की सूचना दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आशा दास ने अपनी शिकायत में कहा कि एक कार में सवार चार-पांच लोग उनके पति निरंजन को बिरसानगर स्थित उनके घर से जबरन ले गए.


‘पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षित बचाया’
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के पश्चिम बंगाल में पुरुलिया की ओर जाने की सूचना थी और तकनीकी प्रकोष्ठ से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस ने पुरुलिया में समकक्षों के साथ समन्वय किया. उसके बाद बागमुंडी थाना क्षेत्र में निरंजन को सुरक्षित बचा लिया गया.


‘पैसों की लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम’
पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पैसों की लेनदेन को लेकर यह घटना घटित हुई है. डॉक्टर उर्फ चमन खान ने कुछ लोगों से पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपए लिए थे. इसी कड़ी में निरंजन दास नाम के व्यक्ति से भी चमन खान से लगभग 1 लाख रुपए लिए थे. जब चमन खान ने पैसे नहीं लौटाये तो आरोपी ने उसे पैसे देने का दबाव ड़ालते हुए जमशेदपुर ले आया औऱ कहा कि निरंजन के पास ही पैसा है लेकिन वो लौटा नहीं रहा है. इसके बाद निरंजन को अगवा कर बंगाल ले गए. 


यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी से बेहतर कोई नहीं बता सकता...', हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ऐसा क्यों कहा?