Kalpana Soren Meets Sunita Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुलाकात झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी से हुई. कल्पना सोरेन शनिवार 30 मार्च को सुनीता केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचीं. मुलाकात के बाद घर से बाहर निकलते ही कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में भी दो महीने पहले ऐसी ही घटना हुई थी, जो अब दिल्ली में हुई है. इसलिए वह सुनीता केजरीवाल का दुख शेयर करने आई हैं. वह सीएम केजरीवाल के अरेस्ट होने की बात कर रही थीं.


कल्पना सोरेन ने कहा कि उनका पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी के साथ खड़ा है. कुछ ही समय में वह सोनिया गांधी से भी मिलने जाएंगी और रविवार 31 मार्च को होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली में भी शामिल होंगी. कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन की रैली में सबका स्वागत किया. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कल्पना सोरेन ने कहा कि सभी को जल्द खबर मिल जाएगी.


इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होने पहुंचीं कल्पना सोरेन
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रविवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं हैं. इसी बीच उन्होंने दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.


सीएम केजरीवाल और हेमंत सोरेन हैं ईडी की हिरासत में
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े से मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने अरेस्ट किया. वहीं, इससे पहले 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कथित जमीन घोटाले केस में गिरफ्तार किया गया. अरेस्ट के बाद से दिल्ली और झारखंड, दोनों की सियासत में उथल पुथल मच गई. 


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलीं कल्पना सोरेन, दोनों के बीच क्या हुई चर्चा?