Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जेएमएम ने सीता सोरेन को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने सीता सोरेन को दुमका सीट से प्रत्याशी बनाया है. जेएमएम से नाराज चल रहीं सीता सोरेन ने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया था और फिर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया. वो अपने क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार करने में भी जुटी हैं.


झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जारी एक पत्र में सीता सोरेन को लेकर कहा गया है कि 19 मार्च 2024 को पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए आपने इस्तीफा दिया था और इसे स्वाकार करने का अनुरोध किया गया. 


जेएमएम ने सीता सोरेन को किया निष्कासित


जेएमएम की ओर से जारी पत्र में आगे कहा गया, ''अलग-अलग माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिली सूचना के मुताबिक आप की ओर से दुमका लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया गया. दोनों घटनाक्रम इस बात की ओर इशारा करता है कि आप की जेएमएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूर्व निर्धारित मंशा थी और इसी वजह से पार्टी के नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया जाता रहा. इसलिए आपको पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है''. 




मार्च महीने में बीजेपी में शामिल हुई थीं सीता सोरेन


बता दें कि सीता सोरेन जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. सीता सोरेन ने जेएमएम छोड़ने का ऐलान करने के बाद 19 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस दौरान उन्होंने विधासभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि देश में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं. आज हर कोई बीजेपी के इस परिवार से जुड़ रहा है.


उन्होंने JMM के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि झारखंड आज भी विकास से कोसों दूर है. हमें झारखंड को न्याय दिलाने और उसे बचाने की जरुरत है इसलिए मैं नरेंद्र मोदी जी के परिवार में शामिल हुई हूं. उन्होंने अपने पति की मौत की जांच कराने की भी मांग की थी. दुमका लोकसभा सीट पर 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. झारखंड के दूसरे (देश के पांचवें) चरण की 3 सीटों पर 20 मई को वोटिंग है. इसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट शामिल है.


ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने विधायक लोबिन हेम्ब्रम को किया निष्कासित, जानें वजह