Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) को सस्पेंड कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि लोबिन हेम्ब्रम ने गठबंधन के धर्म के विपरीत आचरण किया है इसलिए उन्हें अगले छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है. दरअसल, हेम्ब्रम ने पार्टी के विपरीत जाते हुए राजमहल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया था.


पार्टी चीफ शिबू सोरेन की ओऱ से निष्कासन का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में लिखा गया है, ''विभिन्न जन-संवाद माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त सूचना के आलोक में वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 में आपके द्वारा राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य किया गया है. साथ ही आपके द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त तथ्यों के आलोक में आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त (यदि किसी पद पर हों) करते हुएपार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.''


हंसडोक के विरोध में भर दिया पर्चा
झारखंड की 14 सीटों पर अलग-अलग चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 13 मई को चार सीटों पर मतदान कराया गया है जबकि 20 मई को तीन, 25 मई को चार और 1 जून को तीन सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जिस राजमहल सीट पर हेम्ब्रम ने नामांकन दाखिल किया है. वहां पर 1 जून को मतदान कराया जाना है. बीजेपी ने ताला मरांडी और जेएमएम ने विजय कुमार हंसडोक को मैदान में उतारा है. जेएमएम के बागी हेम्ब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया जिससे पार्टी हाईकमान नाराज चल रहे थे. 


लंबे समय से पार्टी से नाराज
लोबिन हेम्ब्रेम पार्टी से काफी समय से नाराज चल रहे हैं. दरअसल जब हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन किया गया तो उस वक्त माना जा रहा था कि वह बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे और विश्वास मत के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे. हालांकि तब वह पार्टी के साथ बने रहे थे. जबकि हंसडोक को टिकट दिए जाने पर उन्होंने बगावत कर दी.


ये भी पढ़ें- Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा, ED ने किया था गिरफ्तार