Jharkhand News: झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने की मंशा से पुलिस के साथ बहस करने के आरोप में पांच यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी ने दी. पुलिस ने शुक्रवार देर रात बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर एक दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल और एक कार समेत कई वाहनों को जब्त कर लिया.


सरकारी काम में डालने का आरोप


बिश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि, पांच यूट्यूबर ने खुद को पत्रकार बताते हुए थाने में पहुंच गए और पुलिस के साथ बहस की. साथ ही जब्त वाहनों को जुर्माना लगाए बिना नहीं छोड़े जाने पर पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी. पुलिस के अनुसार इसके बाद उन्हें पुलिस के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.


खुद को बता रहे थे पत्रकार
गाड़ियों को बिना फाइन और कागजात दिखाए छुड़ाने के लिए कुछ लोग खुद को पत्रकार बताते हुए पहुंचे थे. पहले उन्होंने गाड़ियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया. जब उनसे वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया तो वे भड़क गए. पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी देने लगे. थाना परिसर में ही कैमरा चमकाने लगे. पत्रकारिता संस्थान का पहचान पत्र मांगा गया तो वह भी नहीं दिखा सके.


ओडी डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी से उलझ यूट्यूबर


थाना प्रभारी शशिरंजन ने बताया कि पत्रकार बनकर कुछ युवक थाना पंहुचे थे. वाहन छोड़ने के लिए ओडी डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी से उलझ रहे थे. उस वक्त मैं मलखाना में प्रभार ले रहा था. युवक मलखाना में पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला.



यह भी पढ़ें:


Jharkhand: चीन से चल रहा कांग्रेस का IT सेल? पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का दावा- 'राहुल गांधी चाहते हैं सेना में फूट डालना'