Jharkhand News: पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने झारखंड के विधायकों से नकदी जब्त होने के मामले की जांच के सिलसिले में असम के कारोबारी अशोक कुमार धानुका को तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) (Criminal Investigation Department) ने यहां धानुका के आवास के द्वार पर एक नोटिस चस्पा कर उन्हें सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में उसके जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा.


क्यों किया गया था विधायकों को गिरफ्तार
मोबाइल फोन बंद होने के कारण इस संबंध में व्यवसायी से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. झारखंड के तीन कांग्रेस (Congress) विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को 31 जुलाई को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक कार से 49 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी.


Gumla News: नाबालिग लड़की को दिल्ली ले जाकर बेच दिया था इस शख्स ने, अब 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला


सीआईडी ने किया था असम का दौरा
यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि पड़ोसी राज्य के अधिकारियों ने धानुका के आवास के द्वार पर नोटिस कब चस्पा किया. हालांकि पश्चिम बंगाल सीआईडी की चार सदस्यीय टीम ने नकदी जब्त होने के मामले की जांच के तहत तीन अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित असम का दौरा किया था.


बता दें कि, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश कांड मामले में गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. कांग्रेस ने भी तीनों को पार्टी से निलंबित कर दिया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि असम के CM झारखंड सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. विधायकों को असम से फंडिंग हुई.


Dumka News: जल संकट से जूझ रहे लोगों को मिला नया जीवन, बंद पड़े पत्थर खदानों से दी जाएगी सप्लाई