Jharkhand Vimla Devi Suicide Case: 19 मार्च 2015 को सास ने विमला देवी (Vimla Devi) को उकसाते हुए कहा था कि यदि तुम पतिव्रता हो, तो केरोसिन उड़ेलकर आग लगाकर दिखाओ. विमला देवी तैयार हो गई तो सास ने एक गैलन केरोसिन और पति ने माचिस लाकर उसे थमा दिया. इसके बाद विमला देवी ने खुद को आग लगा ली. इस घटना में विमला देवी पूरी तरह जल गई जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 


इलाज के दौरान हो गई थी मौत 
खबर मिलने के बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. यहीं, 28 मार्च 2015 को विमला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतका के मायके वालों का कहना था कि, विमला देवी को ससुराल वाले अक्सर प्रताड़ित करते थे. कई बार उसने अपने परिजनों से इसकी शिकायत भी की थी. मृतका के भाई सुबोध कुमार ने मामला दर्ज कराया था. मामले में 5 साल बाद इंसाफ मिला है. 


पति और सास को सुनाई गई सजा 
अब विमला देवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपर न्यायायुक्त दिनेश राय की अदालत ने पति रंजीत चौधरी और सास सुमित्रा देवी को 8-8 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. दोनों को अदालत ने 18 दिसंबर को दोषी करार दिया था. 


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये है राहत की खबर, जानें- कितने लोगों को लगा टीका 


Jharkhand में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन...रहें सतर्क