Jharkhand Top News: इन दिनों देश में 28 मई को पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस (Congress) समेत 20 दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है, जिसके बाद बीजेपी (BJP) विरोधी दलों पर हमलावर है. ऐसे में झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने नए संसद भवन को भावी पीढ़ियों को लिए उपहार बताया है. Read More

2024 चुनाव से पहले गठबंधन में घमासान

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही गठबंधन में स्थानीय स्तर पर सीट को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. फिलहाल, केंद्र बिंदु चाईबासा और गोड्डा हैं. इसके अलावा हजारीबाग लोकसभा सीट को लेकर भी खींचतान चल रही है. लोकसभा चुनाव 2019 के समय कांग्रेस, राजद, झाविमो और झामुमो के बीच तालमेल के तहत सीटों का बंटवारा किया गया था. उस समय चाईबासा सीट कांग्रेस के खाते में आई थी और उस सीट पर कांग्रेस की गीता कोड़ा ने जीत भी हासिल की. जबकि गोड्डा सीट झाविमो के खाते में गई थी. तब झाविमो से प्रदीप यादव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए. Read More

हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल 

देश की नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी किया है. आज (27 मई) होने वाली इस बैठक का कई नेताओं ने बॉयकॉट किया है. ऐसे में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष का साथ न देकर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. Read More

देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी तेज

झारखंड के देवघर में 4 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की. बता दें कि, राजकीय श्रावणी मेला-2023 में भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आउट ऑफ टर्न, वीआईपी या वीवीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. पिछले साल की तरह ही श्रावणी मेले के दौरान इसे सख्ती से लागू किया जाएगा. डीसी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में ओपी वाइज किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें और मेले से पहले सभी सुविधाएं दुरुस्त हो जाएं. Read More

आकाशीय बिजली से मां-बेटी की मौत

झारखंड के धनबाद  जिले में आसमानी बिजली के चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई है. मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां तिलैया पंचायत के बीहोचिया गांव में सब्जी बगान में काम कर लौट रही मां-बेटी अचानक शुरू हुई आंधी बारिश के कारण बीच रास्ते में फंस गई, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. Read More

यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर झारखंड में बढ़ी सियासी तकरार, JMM-कांग्रेस ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात