Jobs in Jharkhand: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड (Jharkhand) सरकार ने हाईस्कूल और प्सल टू शिक्षकों के साथ अब प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तैयार नई नियमावली को मंजूर कर लिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति दी है. राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश में TET पास तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. नई नियमावली के तहत TET पास अभ्यर्थियों को नौकरी हासिल करने के लिए परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आयोजित करेगा.


इस वजह से नहीं हो पा रही थी नियुक्ति 
गौरतलब है कि, राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पिछली नियुक्ति वर्ष 2015-16 में हुई थी. इसके बाद शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन की बात कही गई थी. इस कारण प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री की तरफ से नियुक्ति नियमावली मंजूर करने के बाद अब युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता साफ हो गया है.


ये है सबसे अहम बात 
राज्य सरकार ने जिस नियमावली को मंजूर किया है उसके अनुसार, प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों का झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है.  शिक्षकों की नियुक्ति जिला रोस्टर के आधार पर होगी. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Para Teachers: पारा शिक्षकों के बदलेंगे दिन, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम, बढ़ेगा इतना वेतन  


Jharkhand Weather Update: कोहरा बढ़ने के साथ ही दिखने लगा है सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन