Lohardaga Accident News: झारखंड के लोहरदगा जिले में बारातियों को ले जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे के मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शनिवार (23 मार्च) को यह जानकारी दी.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र छह माह से छह साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर कुडू इलाके के ताती गांव के पास शुक्रवार (22 मार्च) की रात को हुई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. 


पुलिस ने क्या कहा?
कुडू पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने मीडिया को बताया, "हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक सहित आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया है." उन्होंने बताया कि बारात रांची जिले के बोरेया इलाके में गयी थी.


पुलिस ने बताया कि बस गुमला जिले की ओर जा रही थी. बारातियों से भरी ये बस लोहरदगा के कुडू इलाके के ताती गांव के पास सीदे जाकर ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ड्राइविंग सीट में फंसा रहा, उसे किसी तरह से बाहर निकाल गया.


अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस
दरअसल, ये पूरा मामला शुक्रवार (22 मार्च) का है. जब बारातियों से भरी एक बस रात के करीब पौने नौ बजे वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान नेशनल हाईवे 143A से लोहरदगा से कुडू की ओर ट्रक जा रहा था. बस की रफ्तार तेज होने के कारण नियंत्रण बिगड़ गया और वह ट्रक से जा कर टकरा गई. इस हादसे के बाद मौके पर बच्चे और महिलाएं सहित अन्य लोगों की चीख पुकार मच गई. इस हादसे तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: 'अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी जनता', CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं कल्पना सोरेन