Jharkhand Bus Accident: झारखंड के रांची से गिरिडीह आ रही यात्रियों से भरी बाबा सम्राट बस शनिवार रात नौ बजे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बराकर नदी में गिर गई. इस दर्दनाक घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. बस में लगभग तीस से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के बाद  के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पहुंच गई. वहीं सूचना मिलने पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

वहीं ज्यादातर घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ घायलों का इलाज नवजीवन नर्सिंग होम और गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में भी चल रहा है. एक मृतक की पहचान आत्मा कर्मी संतोष अग्रवाल के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. कुछ लोगों का कहना है कि कुल चार यात्रियों की मौत हुई है. बता दें कि, राहत एवं बचाव कार्य रात साढ़े दस बजे खत्म हुआ. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौके पर पहुंचे और चलाए जा रहे राहत कार्य का जायजा लिया. बाबूलाल मरांडी ने मौके पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक गिरिडीह से बात की. साथ ही घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने को कहा. 

स्थानीय लोगों ने की मददबता दें कि, बचाव कार्य में प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी मदद करते दिखे. रात होने और नदी में पानी होने के कारण घायलों को निकालने में परेशानी हुई. हालांकि, रोशनी की व्यवस्था कर दो जेसीबी मशीन को राहत कार्य में लगाया गया. चूंकि बस गिरिडीह तक ही आ रही थी, इसलिए स्वाभाविक तौर पर ज्यादातर यात्री गिरिडीह के ही हैं. इस हादसे की खबर फैलते ही सदर अस्पताल में गिरिडीह में लोगों की भीड़ लग गई. स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा शहर के लोग भी एंबुलेंस से घायलों को उतारने, स्ट्रेचर पर लादने और इलाज कराने में सहयोग करते रहे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान- 'शर्म से कहो हम भारतीय हैं'