Jharkhand Rajya Sabha Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व विधायक सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmad) राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड से इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A.) के साझा उम्मीदवार बनाए गए हैं. वह आज सोमवार (11 मार्च) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को यह जानकारी दी. रविवार (10 मार्च) की रात को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दल की बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड से सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगा दी गई.


झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गठबंधन है. ये तीनों ही पार्टियां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बने ग्रांड अलायंस I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं. वहीं बीजेपी ने पहले ही पार्टी के झारखंड महासचिव प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अगर सत्ताधारी गठबंधन की ओर से कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं आता है, तो झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की नौबत नहीं आएगी. दोनों ही दलों के एक-एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे. 


कौन हैं सरफराज अहमद?
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 21 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होना है. सरफराज अहमद ने I.N.D.I.A. उम्मीदवार के रूप में 7 मार्च को ही नामांकन परचा खरीद लिया था. कांग्रेस के धीरज साहू और बीजेपी के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म होने की वजह से यहां द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं.


बता दें सरफराज अहमद ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 31 दिसंबर को झारखंड विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था. सरफराज पहली बार 1980 में अविभाजित बिहार में विधायक के रूप में चुने गए थे. 1984 से 1989 तक गिरिडीह का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य के रूप में कार्यरत रहे. 


21 मार्च को  होगा मतदान
दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 मार्च को शुरू हुई. झारखंड विधानसभा परिसर में 21 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे गिनती होगी. झारखंड में फिलहाल छह राज्यसभा सीटें हैं. गौरतलब है कि झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 47 विधायक हैं. 


वहीं बीजेपी के पास 26 विधायक और आजसू पार्टी के पास तीन विधायक हैं. इसके अलावा एनसीपी और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक विधायक, दो निर्दलीय और एक नामांकित सदस्य हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन पर नजर डालें तो झामुमो के पास 29 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 17 और राजद के पास एक विधायक हैं.



ये भी पढ़ें: Jharkahnd Politics: विधायक इरफान अंसारी को नहीं मिला पुल निर्माण का क्रेडिट, नाराज होकर CM चंपई सोरेन से बोले- क्या यही गठबंधन धर्म है?