Irfan Ansari on CM Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) रविवार को जामताड़ा (Jamtara) में बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. प्रशासन की ओर से इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. लेकिन उससे पहले जामताड़ा से कांग्रेस (Congress) विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा "मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन जिस प्रकार बीरबिंदिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के सभी अखबारों के विज्ञापन में मेरा नाम नहीं दिया गया. ये सालासर गलत है."


विधायक इरफान अंसारी ने दी थी जानकारी
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि, जानबूझकर मुझे अपमानित किया गया है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करुंगा. मैं सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता. हमारे क्षेत्र की योजना और मेरा ही नाम नहीं है. अखबार देखकर खुद ही आकलन कर लें. क्या महागठबंधन धर्म का यही पालन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की ओर से ही शनिवार को पुल निर्माण के कार्य के शिलान्यास की जानकारी दी गई थी.


वीरगांव में एक सभा को भी संबोधित करेंगे सीएम चंपई
पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बराकर नदी पर बनने वाला ये पुल झारखंड का सबसे बड़ा पुल होगा. बता दें वीरगांव में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करोड़ों की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा वीरगांव में एक सभा को भी संबोधित किया जाएगा. यहां पर जिला प्रशासन ने भव्य पंडाल बनवाया है. जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की सारी तैयारियां की हैं. इस फोरलेन पुल के निर्माण में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी.


ये भी पढ़ें-Women's Day 2024: महिला दिवस पर रेलवे की अनूठी पहल, लोको पायलट से लेकर गार्ड तक दिखी नारी शक्ति