Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) की साहिबागंज पुलिस ने युवक के अपहरण का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस बंगाल पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर  जानकारी दी है. 


अपहरणकर्ताओं ने मांगी 20 लाख फिरौती
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण प्यारपुर निवासी कमाल हुसैन उर्फ कमाल शेख उर्फ कामू शेख (30) का अपहरण 14 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था. कमाल को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह बरहरवा जा रहे थे. बदमाशों ने मदिया गांव के समीप ओवरटेक कर उसका अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की मोटी राशि मांग  परिजनों से की थी . 17 अक्टूबर को मामले में अपहृत के पिता लतीफ शेख के आवेदन पर राधानगर थाना में कांड संख्या 150/23 दर्ज किया गया.मामले की गंभीरता को देखते हुये जिले के एसपी ने बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने पेशेवर तरीके व तकनीकी सहयोग से अपहृत युवक को पश्चिम बंगाल स्थित मालदा ज़िला के माणिकचक से सकुशल बरामद कर लिया. 


तीन आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश
वहीं वारदात में शामिल अपहरणकर्ता राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी, सुरेन टोला निवासी विजय चौधरी (20),अजुल टोला निवासी इमरान शेख (30) व अमानत गोलामुद्दीन टोला निवासी रूहल शेख को गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त नाव व दो मोबाइल बरामद किया है. वारदात में शामिल अन्य चार बदमाश फरार बताये जा रहे है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जिले के पुलिस कप्तान के मुताबिक गंगा का जल स्तर बढ़ने और कटाव के बाद लोगों के हो रहे उस क्षेत्र से पलायन को देखते हुये अपराधी ऐसे वरदातो को अंजाम दे रहे है. 


पकड़े गये अपराधी मे विजय नाविक है जो इस कांड मे संलिप्त होकर अंजाम दिये है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों मे कई ऐसे पेशेवर अपराधी है जो पूर्व मे जेल की हवा भी खा चूके है.उन्होंने कहा कि पुलिस के लिये चुनौती बनी इस अपराध मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से लोगों के प्रति पुलिस का विश्वास बढ़ा है लोग बिना किसी भय से शांति और सकून से घूम सकते है.छापामारी में  इधर अपहरण का उदभेदन मामले में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने रिवॉर्ड देने की घोषणा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने पर पूर्व CM रघुवर दास ने जताया PM मोदी का आभार, बोले- 'कभी सपने में भी...'