Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) को ओडिशा (Odisha) का राज्यपाल बनाया गया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का आभार जताया है. अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 1980 से ही बीजेपी में हैं और अपनी जिम्मेदारी की निर्वहन कर रहे हैं. जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं.


ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सीएम नवीन पटनायक जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें नई जिम्मेदारी के साथ संवैधानिक पद दिया गया है. अब सरकार के साथ मिलकर ओडिशा को विकास की नई उंचाई पर पहुंचाएंगे.


मजदूर का बेटा हूं- रघुवर दास


रघुवर दास ने कहा, "मैं मजदूर का बेटा हूं. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें एमएलए, मंत्री, सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यपाल बनाया जाएगा." उन्होंने दावा किया कि इस साल पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी. विदेशी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.


दासे ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की बड़ी पार्टी है. किसी तरह की मायूसी नहीं है. जमशेदपुर के मजदूर को ओड़िशा जैसे राज्य की संवैधानिक जिम्मेवारी सौंपी गई है. उसका निर्वहन ठीक से करेंगे. वहीं रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह भी गुरुवार को उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे.


20 साल तक विधायक रहे रघुवर दास


रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल के पद पर नियुक्ति राष्ट्रपति भवन की तरफ से की गई है. रघुवर दास 20 साल तक जमशेदपुर पूर्व के विधायक रहे हैं. इसके साथ ही वो झारखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे हैं. वहीं अब उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं कि उन्हें झारखंड की राजनीतिक से दरकिनार कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें: Abua Awas Yojana: लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन लोगों को घर देगी हेमंत सोरेन सरकार