Jharkhand Siblings Died: तालाब-पोखरों में बच्चों का खेलना या नहाना आम-सी बात है. अब जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहे है और मौसम गर्म हो रहा है गांव-कस्बों में लोग तालाब-पोखरों में नहाने के लिए उतरने लगे हैं. लेकिन झारखंड से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है कि शायद अब लोग अपने बच्चों को तालाब में नहाने या खेलने की अनुमति दें. दरअसल राज्य के हजारीबाग जिले (Hazaribagh District) में इचाक पुलिस थाना क्षेत्र (Ichak Police Station) के मगनपुर (Maganpur) में सोमवार को एक तालाब में स्नान करने उतरे एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.


अपने मासूम भाई को गहरे पानी में डूबता (Drowning) देखकर जब उसकी 12 वर्षीय बहन ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई तो उसकी भी जान न बच सकी. इस तरह दोनों भाई बहनों की हादसे में मौत (Death) हो गई.


भाई को डूबता देख बड़ी बहन ने लगाई छलांग
पुलिस सूत्रों की दी गई जानकारी के मुताबिक मगनपुर में छह वर्षीय सौरव कुमार जैसे ही नहाने के लिए तालाब में उतरा, वह गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा. अपने भाई को डूबता देख उसकी बड़ी बहन सुमन कुमारी उसे बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे तालाब में कूद गई. सूत्रों ने बताया कि बहन को तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से वह भी अपने भाई के साथ गहरे पानी में डूब गई और दोनों की जान चली गई.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई-बहन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं हजारीबाग में पेश आए इस हादसे के बाद दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे घर में मातम पसरा है. एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत ने पूरे इलाके को सहमा कर रख दिया है.


ये भी पढ़ें: Bird Flu in Ranchi: रांची में मुर्गे-मुर्गियों को मारने का अभियान शुरू, इन इलाकों में अंडों की बिक्री पर बैन