झारखंड के युवाओं को जल्द ही सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिल सकता है. झारखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड सरकार के 31 विभागों में करीब पौने तीन लाख पद खाली हैं. इन पदों पर अभी भर्ती होना बाकी है. अगर संख्या के आधार पर बात करें तो झारखंड सरकार के 34 विभागों में से 31 मुख्य विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती –
झारखंड सरकार के 31 विभागों में जो खाली पद हैं उनमें कुल स्वीकृत पदों की संख्या 3,01,198 बतायी जा रही है. इसमें से 57,182 पदों को प्रमोशन के बेसिस पर भरा जाएगा. जबकि बाकी बचे 2,44,016 पदों को डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से भरा जाएगा. इस तथ्य को तीन सदस्यों की हाई लेवल कमेटी के सामने रख दिया गया है.
समिति ने की कई रिकमंडेशंस –
अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपते हुए इस समिति ने कई रिकमंडेशंस भी किए हैं. इस समिति का गठन कई कारणों से किया गया था. इसे सरकार की सेवाओं और पदों के तहत क्रीमी लेयर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रमोशन, एडमिनिस्ट्रेटिव इफीशियेंसी और प्रतिनिधित्व की कमी पर एक स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाया गया था.
डेटाबेस का था अभाव –
स्टडी के दौरान समिति को खबर थी कि इन कामों के लिए डेटाबेस की कमी है. इसे दूर करने के लिए कमेटी ने एक मेथोडेलॉजी बनाई जिससे हर विभाग में प्रमोशंस के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि इससे समय सीमा के अंदर और ट्रांसपेरेंट तरीके से इवैल्युएशन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: