झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जेपीएससी प्री परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा 2021 में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jpsc.gov.in

इतने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा –

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का कंबाइंड सिविल सर्विसेस पीटी एग्जाम 19 सितंबर 2021 को आयोजित हुआ था. इस साल जेपीएससी प्री परीक्षा में करीब 5.5 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इसी परीक्षा का रिजल्ट अब घोषित हुआ है. हालांकि ये रिजल्ट प्रोविजनल है और उसी कंडीशन में वैलिड होगा जब कैंडिडेट्स सारे एलिजबिलिटी क्राइटेरियाज पूरे कर लेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

  • जेपीएससी प्री परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jpsc.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा ‘Combined Civil Services PT Examination Result’.
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पीडीएफ फॉरमेट में रिजल्ट दिया होगा.
  • इस सूची में से अपना रिजल्ट देखें और चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं जो भविष्य में काम आएगा.

अन्य जानकारियां –

जेपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट कैटेगरी वाइज जारी हुआ है. हर कैटेगरी से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है - बीसी (244), ईबीसी (401), ईडब्ल्यूएस (305), एससी (389), एसटी (1057), और यूएनआर (1897). जो कैंडिडेट्स इस राउंड को क्लियर करेंगे, वे ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेन्स परीक्षा और जेपीएससी रिजल्ट 2021 के अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें:

Amrapali Dubey Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के क्या कहने, इंडियन हो या वेस्टर्न आम्रपाली हर लुक में लगती हैं खास 

Bhojpuri Cinema: Amrapali Dubey से लेकर Akshara Singh तक, इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस को हुआ शादीशुदा एक्टर्स से प्यार